निरंतर समाज को प्रगति की ओर ले जाने मरार पटेल समाज के द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसके माध्यम से गांव गांव में जा कर समाजिक जनों की सभा आयोजित किया जा रहा है। समाज को पूर्णत: शिक्षित करने समाज में नशामुक्ति का संकल्प लेने समाज को एकजुट करने का प्रयास मरार पटेल समाज पिथौरा परिक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम बरतुंगा में समाजिक समागम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात माता शांकभरी की पूजा अर्चना कर किया गया जिसके बाद सभा की शुरुवात हुई । जिसमें पटेल मरार समाज के आसपास के गांवों से समाजिक जन पहुंचें साथ गांव गांव में जा कर नशामुक्ति हेतु महिला समिति का गठन किया जा रहा है और साथ ही समाज में नशामुक्ति को लेकर विशेष पहल किया जा रहा है इस कार्यक्रम अन्य समाज का भी काफी समर्थन मिला रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरार पटेल समाज पिथौरा के अध्यक्ष उत्तम पटेल ने समाज की महत्ता को बताते हुए कहा की समाज को एकजुट होकर गतिशील रूप से कार्य करना है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में या फिर समाजिक गतिविधि के क्षेत्र में समाज के सभी सदस्यों और समाजिक जनों को सक्रिय रूप अपनी भागीदारी देनी होगी तब ही समाज आगे बढ़ेगा आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेगी साथ ही समाज की नारीशक्ति को भी आगे आना होगा उनके अधिकार के लिए लड़ना होगा । वहीं सभा को संबोधित करते मोतीराम पटेल ने कहा की समाज की सक्रिय भूमिका ही समाज की विशेष पहचान बनाएगी आप सभी सहयोग करेंगे तो हमारा समाज निरंतर प्रगति ओर जाएगा और समाज में हावी नशा से मुक्ति के लिए समाज को एकजुट होकर लड़ना होगा तब ही समाज में नशामुक्ति स्थापित होगा । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कोसरिया मरार बारापाली राज के अध्यक्ष ललित पटेल ने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को शिक्षित करने समाजिकजनों को बताया साथ ही कहा की समाज शिक्षित होगा तो समाज आगे बढ़ेगा शिक्षा का संस्कार ही समाज को शिक्षित करेगा । मंच का संचालन भगवान सिंह पटेल और जवाहर पटेल ने किया । साथ मीडिया प्रभारी देव पटेल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विशेष रूप ग्राम सरपंच भगत पटेल की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम में मरार समाज के पदाधिकारीगण और समाजिक जन और ग्रामवासी उपस्थित रहे।