अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत लखनपुर थानाक्षेत्र के लटोरी में बीती रात इनोवा वाहन में भरकर बांटने के लिए लाए गए सामाग्री को जब्त किया गया है। तीन बोरों में अंबिकापुर के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम एवं चुनाव चिन्ह वाले प्रिंटेड झोले में शाल भरे गए थे।शुक्रवार रात लखनपुर के लटोरी में इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 4381 में तीन बोरों में भरकर सामान रखने के लिए वाहन का चालक पहुंचा। वाहन में संदिग्ध सामाग्री चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाने की भनक लगने पर गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना तत्काल विधानसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता दल को दी।राजेश अग्रवाल पाश मेडिकल स्टोर सरगुजा (छ००)शेयरबोरों के अंदर भाजपा प्रत्याशी के झोले में भरे मिले शालतीन बोरों में शाल से भरे झोलेउड़न दस्ता दल ने मौके पर पहुंच इनोवा वाहन की जांच की एवं इनोवा वाहन से बोरों को उतरवाकर बोरों को खोला गया तो उसमें भाजपा प्रत्याशी के नाम एवं चुनाव चिन्ह के साथ प्रिंटेड झोले भरे हुए थे। झोलों के अंदर शाल रखा हुआ था। कार्रवाई की उड़नदस्ता दल ने वीडियो रिकार्डिंग भी कराई है। बोरों में 300 नग झोलों में शाल बरामद हुए हैं। जब्त सामान को लखनपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।सामान बांटने पर कड़ी नजर विधानसभा चुनाव के दौरान शाल, साड़ी एवं शराब जमकर बंटती है। इस पर उड़नदस्ता दलों के साथ भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता भी निगरानी रखे हुए हैं। सामाग्री पकड़े जाने पर इसका प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को भाजपा ने तीन दिनों पूर्व ही प्रत्याशी घोषित किया है। चुनाव सामाग्री जब्ती की अंबिकापुर विधानसभा में पहली कार्रवाई है।
चुनाव में बांटने लाए गए तीन बोरे शाल जब्त:इनोवा वाहन से जब्त हुई सामाग्री, भाजपा प्रत्याशी के प्रिंटेड झोले में भरे हैं शालजब्त सामाग्री की जांच करते निगरानी दल के सदस्य।
Related Posts
Add A Comment