भाजपा के दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने विधानसभा” अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम कोटनी में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कहा की ग्रामवासियों द्वारा दिए गए स्नेह से अभिभूत हूं, मेरा आप सभी से वादा है विधानसभा की विकासयात्रा को अनवरत बनाए रखूंगा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का संपूर्ण सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है जिसे आप और हम मिलजुलकर पूर्ण करेंगे । विकास को समर्पित रहकर मैं सदैव कार्य करते रहूंगा, साथ ही विगत बीस वर्षों की तरह आगे भी आपके हर आयोजनों में भागीदारी दूंगा।उन्होंने कहा की यह मेरा समस्त दुर्ग ग्रामीण की जनता से वादा है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , मनोज सोनी , धनीराम निषाद , जय राम साहू , पारस निषाद पंच, दिव्या साहू , यामनी हरमुख , हीरामन यादव , तिरथ विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
अंजोरा मंडल के कोटनी पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, मतदाताओं का लिया आशीर्वाद।
Related Posts
Add A Comment