छतीसगढ़ ,छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ीया लोगों के लिए हमेशा लड़ने वाला और छत्तीसगढ़ीया लोगों के हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ने वाला गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के समर्थित राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से मिलनसार शिक्षित युवा ,सब के सुख दुख मे साथ देने वाला कामेश साहू छत्तीसगढ़िया को मिला दुरुग ग्रामीण विधानसभा से टिकट दिया गया है ।दुरुग ग्रामीण के सभी युवाओं और जनता के चेहरों मे खुशी की लहर छा गई है टिकट मिलने के बाद लगातार सभी समाजों और युवाओं और दुरुग ग्रामीण के जनता की बधाई वाला मैसेज निरंतर आ रहा है दुरुग ग्रामीण मे भ्रष्टाचारी नशाखोरी के मुद्दों को लेकर युवाओं को सरकारी रोजगार सभी निजी कंपनी मे रोजगार शत प्रतिशत मूल निवासी छत्तीसगढ़ीया लोगों को दिलाने की बात कही । और मुख्य मुद्दा रोड चौड़ीकरण मे ग्रामीण किसानों का घर तोड़वा कर सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है उसको दिलाने का काम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी करेगी, चिटफंड मे फंसे पैसे वापस दिलाने की बात कही, किसानों की धान का समर्थन मुल्य 3200 रूपया देने की बात कही, हर एक छत्तीसगढ़ीया को उनकी अधिकार रोजगार,व्यापार में स्थापित करने का काम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी करेगी। सेना के सभी पदाधिकारि काफी उत्साहित और खुश है। कामेश साहू ने कहा यह मेरी परिवार ओर मेरे जीवन का पहला राजनीतिक सफर है जो आम लोगों के सेवा के लिए रहेगी,ये राजनीति नहीँ बल्कि मूलनिवासी का राज लाने की नीति है।उन्होंने सभी से सहयोग का आग्रह किया है ताकि प्रदेश में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्रदेश के उद्योगों ने काम दिया जा सके।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना समर्थित राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से दुरुग ग्रामीण मे कामेश साहू छत्तीसगढ़िया को मिला टिकट।
Previous Articleछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पहुंचे बैकुंठपुर।
Next Article आशीष जैन ने थामा कांग्रेस का दामन।
Related Posts
Add A Comment