छत्तीसगढ बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर निकला ट्रक सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के बजाए एमसीबी जिले के खड़गवां पहुंच गया। चुनाव आचार संहिता के कारण चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अमले ने ट्रक को पकड़कर जांच की। संदेह के आधार पर आबकारी अमले ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक में 31 लाख रुपये कीमत का शराब लोड है।सीएसपी दीपिका मिंज ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले के थाना खड़गवां क्षेत्र के बेरियरां में एफएसटी व एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। गुरूवार को वाहनों की जांच के दौरान रौधा बेरियर में वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएन 5974 को जांच टीम ने रोका। वाहन की जांच में ट्रक में शराब लोड मिला। पुलिस ने वाहन के चालक रामऔतार ध्रुव पिता हीराराम ध्रुव (25) निवासी देव किरारी बिलासपुर से शराब का दस्तावेज मांगा गया। उसने टीम के समक्ष दस्तावेज पेश किया।मार्ग बदलकर आया ट्रक का चालक दस्तावेजों की जांच में पता चला कि ट्रक को छत्तीसगढ बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर से रामानुजनगर जाना था। ट्रक का चालक निर्धारित मार्ग से न जाकर रतनपुर, मरवाही तरफ से जरौधा बेरियर आया। टीम ने आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा के नेतृत्व में मौके पर आबकारी विभाग की टीम पहुंची एवं जांच की।ट्रक सहित शराब जब्त आबकारी अमले ने शराब परिवहन के लिए जारी परमिट का समय समाप्त हो जाने एवं संदेह के आधार पर ट्रक को मय शराब जब्त कर लिया है। ट्रक चालक रामऔतार ध्रुव द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर वाहन में 263 पेटी व्हीस्की एवं 252 पेटी बियर लोड है, जिसकी कीमत 31 लाख 28 हजार 520 रुपये है। कार्रवाई में सीएसपी दीपिका मिंज, थाना प्रभारी खड़गवां रामनयन गुप्ता, एएसआई सुखलाल खलखो सहित एफएसटी व आबकारी विभाग के कर्मवारी उपस्थित थे।
बेयर हाउस से निकले ट्रक से शराब जब्त:सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के बजाए एमसीबी के कोरिया पहुंच गया ट्रक,31 लाख की शराब है लोड।
Related Posts
Add A Comment