सूरजपुर जिले के अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगरा जंगल में मंगलवार की रात 10.30 बजे एसईसीएल कर्मचारियों से भरी बस और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ देर बाद तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र द्वारा संचालित बस मंगलवार की रात महान-3 खदान से कोल कर्मचारियों को लेकर जरही लौट रही थी। बस रात करीब 10.30 बजे अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर सिवानी खदान से लगे केंदली नाला के पास पहुंची थी।इसी दौरान जरही की ओर से सोनगरा के ग्राम सारसताल आ रहे बाइक सवार 3 युवकों की बस से टक्कर हो गयी। टक्कर मे बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भटगांव पुलिस तीनों युवकों को भटगांव एसईसीएल अस्पताल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।मृतकों में 2 युवक एक ही गांव केदेर रात होने के कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने युवकों के पास रहे मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त की। मृत 2 युवकों की पहचान सोनगरा से लगे ग्राम सारसताल निवासी परमेश्वर राजवाड़े पिता दूहन 24 वर्ष व प्रेमसाय राजवाड़े पिता रूपसाय राजवाड़े 23 वर्ष व मृत 1 युवक की पहचान भैंसामुंडा से लगे ग्राम केवरा के जमतीपारा निवासी अविनाश राजवाड़े पिता मनमोहन राजवाड़े उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। युवकों की मौत से उनके परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीएम पश्चात बुधवार को उनका शव परिजनों को सौंप दिया।
सूरजपुर जिले के अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगरा जंगल में मंगलवार की रात 10.30 बजे एसईसीएल कर्मचारियों से भरी बस और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
Related Posts
Add A Comment