बाल समाज रामलीला मंडली द्वारा विगत 100 वर्षों से लगातार दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग की उपस्थिति में रावण दहन पुराना बाजार चौक में किया गया।मुख्य अतिथि श्री साहू ने बुराई पर अच्छाई की जीत,अपने अंदर में बसे रावण रूपी राक्षसी मन को समाप्त करने का दिन बतलाते हुए समस्त ग्रामवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई प्रेषित किए।इस अवसर पर गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,पुरन साहू पूर्व जप,गोमती साहू पूर्व सरपंच, डा के के साहू,दिनेश साहू महामंत्री,महेश साहू,यंगेश तिवारी,डा हेमंत साहू,महेंद्र साहू,भूषण मंडल,देवेंद्र मंडल,रामचरण साहू,बुधु लाल साहू, पतालू साहू,कल्याण साहू,यशवंत साहू,भुवन यादव,खोरबाहरा निर्मल,मन्ना पटेल,मंगल निर्मल,नंद साहू,हरीश सांडिल,तुलेश्वर निर्मल,रामनारायण साहू,लच्छू साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भंसूली में विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बालसमाज रामलीला मंडली ने विगत 100 वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखा है।
Related Posts
Add A Comment