भानुप्रतापपुर में शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 19 अक्टूबर से चल रहे रास गरबा महोत्सव कल 23 अक्टूबर को “राधा कृष्ण” के साथ शिशु मंदिर ग्राउंड में आयोजक समिति V&V ब्रदर्स के द्वारा संपन्न हुआ । 5 दिनों तक अलग -अलग थीम पर आधारित यह कार्यक्रम बेहद खास रहा जिसमे नगर की महिला और युवतियों ने हिस्सा लेकर पूरा आनंद लिया । अलग अलग मापदंड के आधार पर प्रत्येक थीम मे महिलाओं एवं युवतियों को उनकी उत्कृष्ठता के आधार पर पुरस्कृत किया गया ।भानुप्रतापपुर में रास गरबा महोत्सव का शुरुआत कैसे हुई….*रास गरबा आयोजक समिति के विशाल आहुजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह 10 वर्ष पहले भिलाई में रास गरबा कार्यक्रम देखने गए थे जिसके बाद उनको यह कार्यक्रम अच्छा लगा और उन्होंने भानुप्रतापपुर में इसकी शुरुआत किया जो इस सीजन के साथ 11वां वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न हुई । इस कार्यक्रम के आयोजक vv ब्रदर्स ने रास गरबा के प्रस्तुतकर्ता जय मारुती ट्रेडिंग कंपनी तथा कंच घर के संस्थापक श्री दीपक गोलू गजेंद्र तथा अपने प्रयोजक:- भानुप्रतापपुर परिवहन संघ, आदर्श मोबाइल,गोल्डन शूज,जैन एजेंसीज, करणी लोहा भंडार,सोनू टाइल्स अंड लोहा भंडार,जानता बूट हाउस,मेहता इलेक्ट्रिक्स, ओसीन इन्वेस्टमेंट्स अंड सोलुशंस,जोशी बुक डिपो, इन सभी का सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया
भानुप्रतापपुर में आयोजित रास गरबा महोत्सव रहा बेहद खास में “राधा कृष्ण” थीम के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम।
Related Posts
Add A Comment