नगर पंचायत लखनपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा 22 अक्टूबर दिन रविवार स्थान हाई स्कूल मैदान में 2:00 बजे दोपहर युग परिवर्तन की बेला में विजयदशमी के पावन अवसर पर नगर भ्रमण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि कदम से कदम मिलाकर चलने व मिलने से ही संगठन भाव का निर्माण होता है। और समाज को संगठित रूप से खड़ा करना ही संघ का कार्य है, आज संघ के स्वयंसेवक समाज विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत है, जिसका एक नया लक्ष्य भारत को पुणे परम वैभव के शिखर पर ले जाना है। इस लक्ष्य को लेकर हम विजयदशमी के पावन अवसर पर शक्ति की उपासना करते हैं, उत्तर विजयदशमी के पावन अवसर पर उठा हुआ पद संचलन कार्यक्रम किया गया लखनपुर में पथ संचलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक जी धर्म जागरण विभाग प्रमुख जिला कार्यवाह संपत कुमार चंदेल, देवनारायण यादव जी, सत्य नारायण तिवारी, रविभूषण पांडेय, यतेन्द्र पांडे, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह, सौरभ अग्रवाल, सुरेश राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, हरी साहू, हर्षवर्धन पांडेय एवम लखनपुर खंड के समस्त संघ स्वयं सेवक संघ बंधु शामिल हुए।
विजयदशमी के पावन पर्व के उपलक्ष पर स्वयं सेवक संघ, लखनपुर में भव्य पथ संचलन का हुआ आयोजन।
Related Posts
Add A Comment