भिलाई नगर सेक्टर 5 में स्थित भद्रेश्वर महाकाल शिव मंदिर में दुर्ग लोकसभा के सांसद व पाटन विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ में आज सप्तमी के शुभ अवसर पर शक्ति के उपासक महाशक्ति मां दुर्गा का अभिषेक कर पुजा अर्चना किया!श्री बघेल ने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा! देव तुल्य जनता धन धान्य से परिपूर्ण और सशक्त बने! प्रदेश में सुमति एकता बनी रहे! अंचलवासियों को नवरात्र महापर्व की बधाई दिया!इस अवसर पर कृपा शंकर कश्यप,जय प्रकाश, टी आर कन्नोजे,रविशंकर यादव, प्रकाश सांवत,मनोज गुप्ता, हरीश देवांगन,तोरण लाल धुव, राजेश्वरी, सुनीता यादव, आशीष यादव,मंजुलता यादव सहित नागरिक गण उपस्थित रहे
भिलाई स्थित भद्रेश्वर महाकाल मंदिर में सांसद विजय बघेल ने सपत्नीक किया अभिषेक।
Related Posts
Add A Comment