पिथौरा विकासखंड के ग्राम गोंडबहाल में पिरामल फाऊंडेशन नीति आयोग की गांधी फेलो श्रुति धाकड़ के द्वारा महिलाओं और लडकियों के मासिक धर्म स्वच्छता के विषय को ले कर 20 दिनों का कम्युनिटी इमर्सन गोडबहाल ग्राम में रह कर गांव की सक्रिय महिला श्रीमति गायत्री यादव और सुशीला निषाद की मदद से कम्युनिटी में विजिट कर करके मासिक धर्म से संबंधित महिलाओं की समस्याओं को समझा और स्कूल में जा कर किशोरी छात्राओं से बात की और मासिक धर्म पर सेशन लिया गया जिस में मासिक धर्म का महत्व बताया, साथ ही उस पर काम किया इसके लिए सबसे पहले स्कूल स्तर और कम्युनिटी स्तर पर महिलाओं का प्री असेसमेंट किया, और प्री असेसमेंट के अनुसार महिलाओं को उनकी बात रखने के लिए जागरूक किया, जो मिथ चलें आ रहे है उन पर बात की। महिलाओं को स्वास्थ के लिए खान पान के बारे में बताया सेनेटरी पेड का उपयोग बताया। महिलाओं को कपड़े से पैड बनाने और उपयोग करने की प्रक्रिया बताई। 17 दिन बाद महिलाओं और छात्राओं का एंडलाइन असेसमेंट हुआ। इस पर आज ग्राम स्तरीय प्रोग्राम रखा गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से CHO आरती सोना, एएनएम चंद्रकला सोना, सुपरवाइजर डी. कुंजाम और एमटी भारती वर्मा के द्वारा मासिक धर्म पर जानकारी दी गई। साथ ही श्रुति धाकड़ द्वारा पालक को जागरूक किया। कि मासिक धर्म स्वच्छता। मासिक धर्म एक प्राकृतिक और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, और यह महत्वपूर्ण है कि हम इसके आसपास की चुप्पी को तोड़ें और मासिक धर्म स्वच्छता पर खुलकर और बिना शर्म के चर्चा करें। मासिक धर्म स्वच्छता में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लड़कियों और लड़कों को कम उम्र से ही मासिक धर्म के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। यह ज्ञान न केवल प्रक्रिया को उजागर करता है बल्कि यह कई समस्यों से बचाता है। मासिक धर्म स्वच्छता यह प्रोग्राम ग्राम स्तर पर रखा गया जिस मिडिल स्कूल से हाई सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा नरिया और नूरा ठाकुर, स्वमं सहायता समूह की महिलाएं, मितानिन साथ ही किशोरी महिलाओं की माताएं सामिल हुई यह प्रोग्राम हाई सेकेंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल स्टाफ के सहयोग से पूर्ण हुआ, प्राइमरी स्कूल टीचर श्रीमति दीपिका पटेल द्वारा भी छात्राओं को प्रेरित किया गया, श्रीमती विद्या भोई मेडम के द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस प्रोग्राम को इसी तरह से लगातार रखने के स्वास्थ्य विभाग से बात की गई है की समय समय पर यह किशोरी छात्राओं का जागरूक करते रहे। जिस प्रकार से यह प्रोग्राम ग्राम पंचायत स्तर पर सफल हुआ, उसी प्रकार से इसको ब्लॉक स्तर पर कराने का प्रयास रहेगा
Related Posts
Add A Comment