कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक आज शाम लगभग 8 बजे बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लारीपुर और धोड़कसा अंतरराज्यीय सीमा पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रेम साहू, पिथौरा एसडीएम श्री रविराज ठाकुर सहित आला अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री मलिक ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों से जानकारी ली और कहा कि चेक पोस्ट से किसी भी तरह की अवैध परिवहन ना हो, यहां से गुजरने वाले संदिग्ध और अवैध परिवहन की सघनता से जांच किया जाए ।उन्होंने यहां पर नियुक्त स्थैतिक टीम से भी जानकारी ली। ज्ञात है कि जिले में 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं ।जिसमे 24 घण्टे चेक करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । ज्ञात है कि आचार संहिता लगने के पश्चात सभी चेक पोस्ट में सघनता से चेकिंग किया जा रहा है ।जिससे अवैध शराब और राशि भी जप्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किसी भी संदेहास्पद और गैरकानूनी गतिविधियों में कड़ी करवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने रात 8 बजे किया अंतरराज्यीय सीमा लारीपुर और धोड़कसा चेक पोस्ट का किया निरीक्षणसंदिग्ध और अवैध परिवहन की सघनता से जांच करने के निर्देश।
Previous Articleअरूण साव निष्क्रिय सांसद धनंजय सिंह काग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता।
Related Posts
Add A Comment