शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के विशेष प्रयासों से प्रेरित होकर नवाचार युक्त शैक्षणिक गतिविधियों में शिक्षक गण बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। शासकीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और नवाचारी शिक्षकों के गतिविधियों और कार्यों को अपने वेबसाइट पर पूरे विवरण सहित प्रकाशित एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द मीता मुखर्जी, सहायक संचालक द्वय सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा एवं डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर के निर्देशानुसार तथा बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल, सहायक बीईओ द्वय डी. एन. दीवान, जे. के रावल के कुशल मार्गदर्शन में विकासखण्ड सरायपाली के शिक्षकों के नवाचारी गतिविधियों को इसमें प्रतिदिन स्थान मिल रहा है। विकासखण्ड सरायपाली के नवाचारी शिक्षक एवं उनकी गतिविधियों का उल्लेख अग्रलिखित हैं :- 1. शैलेन्द्र कुमार नायक, व्याख्याता, शास. उ. मा. वि. केना (हिंदी व्याकरण, अलंकार शॉर्ट ट्रिक), 2. चंद्रभानु पटेल, शा. उच्च प्रा. शा. पाटसेंद्री (गणित – रेखा, किरण और रेखाखंड), 3. योगेश साहू शास. प्राथ.शाला कसडोल (गणित – आरोही-अवरोही क्रम), 4. श्रीमती शीला बिश्वास, शास.प्राथ.शाला मुधा (गणित – अंक ज्ञान), 5. चंद्रशेखर पटेल, प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला पाटसेंद्री (आयत और वर्ग की अवधारणा, कोण के आधार पर त्रिभुज के प्रकार), 6. श्रीमती बनमोती चिन्तामणि भोई शास.प्राथ.शाला बोडे़सरा ( खिलौने, ‘क’ अक्षर से आने वाले शब्द, मानसिक दक्षता, खिलखिलाता बचपन), 7. श्रीमती पुष्पा पारेश्वर शास.प्राथ.शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली (शब्द ढूँढ कर गोला लगाओ), 8. अंजू पटेल प्रधान पाठक शा.प्राथ.शाला कसडोल (गणित – अंक ज्ञान), 9. राधेश्याम चौहान, सहायक शिक्षक, शास.प्राथ.शाला-लिमाऊगुड़ा (गणित – पहले एवं बाद की संख्या, मूर्त रूप में जोड़ना-घटाना सीखना, खेल-खेल में रंगों की पहचान), 10. मुकेश कुमार साव, शा. प्रा. शाला बोदापाली (गणित – जोड़ की अवधारणा, अंग्रेजी – अपोजिट वर्ड्स, एक्शन वर्ब्स), 11. ऋषि प्रधान, शा. प्राथ. शा. बाराडोली (गणित – सरकना और लुढ़कना सीखाना) प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह क्रम अनवरत जारी है। इस विशिष्ट कार्य में जिले का नाम रोशन करने के लिए समस्त नवाचारी शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग एवं विकासखण्ड के सभी अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।
Related Posts
Add A Comment