ग्रामीण आँचल से शौर्य क्रीड़ा क्लब देश के लिए 48 जवान तैयार हो चुका है, पिछले सप्ताह 7,एवं 8 अक्टुबर को आयोजित स्टेट स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में इस क्लब से दो गोल्ड, एक सिल्वर, आठ कास्य पदक प्राप्त कर स्कूलों में रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह रही खेल के क्षेत्र में। वहीं देश सेवा की जज्बा रखने वाले के लिए अब तक 48 जवानो की जो यही स्थानीय क्षेत्र से चयन हुए हैं। ऋषभ यादव पिता स्व राजेश यादव माता राधिका देवी ग्राम कुंडेल, प्रशिक्षण के लिए stc सेंटर जम्मू कश्मीर, सुश्री गोदावरी साहू पिता नीलकंठ साहू माता निर्मला साहू ग्राम सौन्गा प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल border security force(bsf) सीमा सुरक्षा बल के लिए रवाना होंगेदोनों जवानों के सम्मान समारोह का आयोजन शौर्य क्रीड़ा क्लब के प्रांगण में रखा गया, ग्राम वरिष्ठ नागरिक श्री चैत राम साहू जी सेवा नियुक्त वन विभाग, सुरेश निषाद, बीजेपी कोषाध्यक्ष कुरूद महेश साहू, शिक्षक हेमराज साहू, जागेश्वर निषाद शिक्षक जिला योग संघ के अध्यक्ष श्री भागीरथी सोनकर (प्रधान पाठक) देश भक्ति गीत के साथ नवरात्र माता सेवा गायन कर हौसला बढ़ाया, ग्राम भेंद्री से आये निलेश साहू, रूपेश साहू जी आर्मी जवान ढालू राम साहू, मुरली निषाद,प्रशिक्षक हेमंत साहू संयोजक घनश्याम ध्रुव ,प्रशिक्षक उमेश्वरी निषाद, धनेंद्र साहू, चंद्रशेखर दिनेश,वाकेश, धरमचंद,साहिल, चुम्मन साहू, गोपेश ध्रुव,चुनेश्वर्, ऋतु, केमेश्वरी, आरती, भूमिका, लक्ष्मीन, एकता कुंती, वाशु, आर्यन,राधिका, जवानों को सफल यात्रा प्रशिक्षण के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते