जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तिथियों के घोषणा के बाद अब चुनावी तैयारियां अपनी मूर्त रूप लेने लगी है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने रिटर्निंग आफिसर और नोडल अधिकारियों के साथ स्थानीय भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बैरिकेट्स, गाड़ियों के पार्किंग स्थल, एवं सुरक्षा व्यवस्था करने तथा गणना के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने धमतरी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने निरीक्षण के दौरान डाटा संकलन एवं प्रेषण हेतु कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को कम्प्यूटर कक्ष में सभी सुविधायंे उपलब्ध कराने कहा। साथ ही उन्होंने रिटर्निंग आफिसर से निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक सामग्री की सूची देने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से सीधे सीधे कहा कि 3 विधानसभाओं के मतदान सामग्री और ईव्हीएम का वितरण यहां से किया जाना है, अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि संबंधित विधानसभा में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, वहीं प्रवेश करें। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय पूर्व करना सुनिश्चित करें, ताकि निर्बाध रूप से निर्वाचन का सम्पादन किया जा सके। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी, कुरूद, और नगरीय के अलावा नोडल अधिकारी अन्य अधिकारी उपस्थित थे
Related Posts
Add A Comment