जिले के विकास मे अपना अमूल्य योगदान देकर कार्य करने वाले युवोंदय स्वयंसेवकों को आंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर रायपुर मे सम्मानित किया गया। यूनिसेफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय नोनी जौहर कार्यक्रम 10 और 11 अक्टूबर को रायपुर मे आयोजित किया गया। जिला प्रशासन और यूनिसेफ़ की मदत से युवोंदय कार्यक्रम को बस्तर जिले मे संचालित किया जा रहा है। इसमे जुड़े स्वयंसेवक समाज विकास के मुद्दों को लेकर जनजागरूकता कार्य कर रहे है। जनसंपर्क विभाग, यूनिसेफ़ और आलायेंस फॉर बिहेविअर चेंज के द्वारा आंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 और 11 अक्टूबर को 2 दिवसीय नोनी जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ विशेषज्ञों द्वार मानसिक तनाव के कारण एवं निदान की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही खेल का भी आयोजन किया गया। 11 अक्टूबर आंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अभिनेत्री स्मृती कालरा नोनी जोहार कार्यक्रम मे शामिल हुई, एवं उनके द्वारा राज्य के सभी जिलों मे स्वयंसेवाको के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। युवोंदय स्वयंसेवकों के द्वारा जिले मे, किशोर किशोरी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, मानसिक स्वास्थ, पोषण, आयुष्मान कार्ड बनवाना, योजनाओ की जानकारी लोगों तक पहुचना और प्रशासकीय कार्यों मे सहभाग दर्शाना, जैसे अलग अलग क्षेत्रों मे जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम मे जिला समन्वयक सुषमा गोंडे के साथ जिले के लोहांडीगुड़ा, बकावंड, दर्भा, तोकापाल और बास्तानार विकासखण्ड से हितेश्वरी नाग, यामिनी ठाकुर, प्रमिला बघेल, अयाझ खान, संतोषी यादव, सुदरी कश्यप और कलावती पोयाम कार्यक्रम मे बस्तर जिले से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मे युवोंदय को जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनिसेफ़ के द्वारा सम्मानित किया गया।