राज्य स्तरीय आबकारी उड़नदस्ते ने मारे गए छापो में दो प्रकरण दर्ज कर 34(2)-1, 36(A)-1 तहत कार्यवाही की गई जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर देशी/विदेशी मदिरा जप्त की गई जिसकी बाज़ार मूल्य (छ. ग. राज्य निर्मित-77.0 बल्क लीटर / 54090/- आंकी गई । सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे एवं अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के तारतम्य में 16 अक्टूबर को गस्त के दौरान जिला रायगढ़ में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान नीलम किरण सिंह सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी ,योगेश सोनी आबकारी उपनिरीक्षक एवम पुरषोत्तम साकार,जागेश्वर वर्मा आबकारी मुख्य आरक्षक व ओमप्रकाश सिन्हा ,सुरेंद्र झरिया आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।