शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में विगत दिवस संस्था के प्राचार्य एस एल पाटकर के दिशानिर्देश में कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत विभिन्न मॉडल प्रदर्शन करने एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के विज्ञान क्लब, गणित क्लब, इको क्लब, भूगोल परिषद, वाणिज्य क्लब के साथ व्यावसायिक अध्ययन टेलीकॉम और कृषि के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता किया । इस आयोजन के प्रभारी शिक्षक गण तारणी कहार, आराधना साहू एवं जुगनी गुम्बर के नेतृत्व में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत अनुपयोगी एवं पुरानी व बेकार पड़ी वस्तुओं से अनेक प्रकार के शैक्षिक सामग्री बना कर व्याख्या सहित अपने अपने मॉडल का जीवंत प्रस्तुति करण कर सभी शिक्षकों व अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किये साथ ही ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपनी विचार व सन्देश को प्रदर्शित किए।इस प्रतियोगिता में मानषी विश्वकर्मा ग्यारहवीं ने सोलर सिस्टम बना कर प्रथम स्थान, दिव्या यादव नवमी ने वाटर फिल्टर बना कर द्वितीय स्थान एवं ईश्वरी साहू बारहवीं ने ए टी एम व मधु महिलांग ग्यारहवीं ने कूलर बना तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागी विद्यार्थी गेंदलाल साहू भूगोल की शाखाएं, ममता ध्रुव गुलदस्ता, प्रीति चन्द्राकर डस्टबिन, अंजली उत्सर्जन तंत्र, तरूण स्वशन तंत्र, मोनिका पाचन तंत्र, आरती देवदास व रिंकी निषाद बीजों का अंकुरण, पुष्पा पेन स्टेण्ड, चन्द्रहास पवन चक्की, पूनम ध्रुव बेलेन्स बार, पूजा व पूनम ने आदर्श स्कूल का मॉडल बना कर सभी ने सजीवता प्रदर्शित कर सभी शिक्षकों व बच्चों को आकर्षित व प्रेरित किये। उपरोक्त प्रदर्शन से संस्था के प्राचार्य एस एल पाटकर ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिभागी बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षकों को सफल आयोजन एवं सहयोग के लिये बधाई दिए। प्राचार्य के साथ साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टॉफ एस एल पाटकर, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, पी एल साहू, तारिणी कहार,महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, सुमन भारती कोसरे, पार्वती चन्द्रा कार्यालयीन स्टाफ से शकुंतला सोनी, सुषमा सागर,रूखमणी साहू, चेष्टाराय, प्रदीप यादव एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
Related Posts
Add A Comment