रसायन शास्त्र विभाग द्वारा मृदा विश्लेषण विषय पर 10 दिवसीय अतिरिक्त पाठ्यक्रम दिनाँक 09/10/2023 से 19/10/2023 तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कल दिनाँक 12/10/2023 तथा आज दिनाँक 13/10/2023 को अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। 12/10/2023 को श्री धनेश्वर दीवान (प्रयोगशाला सहायक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने छात्राओं को मृदा नमुना लेने से लेकर प्रयोगशाला में मृदा विश्लेषण करने तक की विस्तृत जानकारी दी। 13/10/2023 को श्रीमती पिंकी चंद्राकर (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को कृषि विभाग के द्वारा चलाये जा रहे केंद्र पोषित व राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही उन्होंने पौधों में होने वाली विभिन्न रोगों तथा उसके उपचार संबंधी जानकारी भी छात्राओं को दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शीलभद्र कुमार,विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. स्वेतलाना नागल, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष सुश्री वंदना यादव ,वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. सरस्वती वर्मा, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री वी. के. साहू, ओंकार प्रसाद साहू, कविता गहीर, श्री खगेश्वर प्रसाद, प्रयोगशाला तकनिशियन श्री अश्वनी कुमार लोधी, अतिथि व्याख्याता सुश्री तेसर साहू , सुश्री प्रेरणा कापसे उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment