शहीद स्मारक समिति द्वारा शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अमर शहीद गौतम पांडे जी को दीप प्रज्वलित 2 मिनट मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित कर समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धापूर्वक नमन कर श्रद्धांजलि दी गई । आपको बता दे अमर शहीद गौतम पांडे ग्राम गढ़फुलझर बसना जिला महासमुंद के निवासी है अमर शहीद गौतम पांडे थाना कुआंकोंडा जिला दंतेवाड़ा में अपने साथियों के साथ नकुलनार बाजार में तैनात थे तैनात थे तैनाती के दौरान अचानक उनके पीछे स्कूली छात्राओं के वेष में दो नक्सलियों ने करीब आकर उन पर आक्रमण कर दिया उनके साथीकुछ समझ पाते इससे पहले नक्सलियों ने उनके साथियों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया कुछ लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उपचार के दौरान 12 अक्टूबर 2013 को अमर शहीद गौतम पांडे शहादत को प्राप्त हो गए इस दौरान गुरदीप चावला, रितेश मोहंती, मयंक पांडे ,सोनू छाबड़ा, शुभम अग्रवाल ,रमेश सोनी, दिनेश साहू, एमके साहू ,कौशल किशोर साहू ,आरती कालसा ,वीर वधु अहिल्या त्रिपाठी , श्रीमती सरोज साव,परमदीप सलूजा, सहित समिति के सदस्य नगर के गणमन नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संतोष गुप्ता द्वारा किया गया
अमर शहीद गौतम पांडे को शहीद स्मारक समिति द्वारा नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।
Related Posts
Add A Comment