आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नगरीय क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग ना हो आदर्श आचार संहिता नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए, इस मकसद को लेकर पुलिस महकमा के उच्चाधिकारियों द्वारा जारी फरमान के परिप्रेक्ष्य में पुलिस बल ने 11 अक्टूबर दिन बुधवार की शाम फ़्लैग मार्च करते हुये, नगर भ्रमण किया। पुलिस का काफिला थाना परिसर से निकल कर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से चदनई नदी तक बस स्टैंड , से पैलेस रोड़ अस्पताल बाजार पारा होते हुए, नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते फ़्लैग मार्च करते पुनः थाना प्रांगण में जाकर मुकम्मल हुआ। फ़्लैग मार्च में एडिशनल एसपी उपलेश सिंह, एसडीओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी एल0 आर0 चौहान लखनपुर उदयपुर थाना स्टाप के अलावा सरगुजा पुलिस बल शामिल रहे। इस दौरान एम व्ही एक्ट के तहत दो तथा चार पहिया वाहनों का जांच भी किया गया। पुलिस द्वारा शाम 6.30 बजे तक 10 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 3 हजार रुपये समस शुल्क की वसुली कर वाहन चालकों को रसीद दी गई। वाहन जांच की कार्यवाही आगे भी जारी रहा।