कार्यालय विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक सरायपाली में नवाचारी गतिविधियों में वृद्धि एवं बेस्ट प्रक्टिसेस को प्रोत्साहन देने हेतु समस्त संकुलों से चयनित शिक्षक- शिक्षिकाओं की विकासखंड स्तरीय आवश्यक बैठक बीईओ प्रकाशचन्द्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल द्वारा लिया गया। इस बैठक में बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक -शिक्षिकाऐं संस्था स्तर पर किए जाने वाले नवाचारी कार्यों का अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाऐं और शेयर जरुर करें ताकि अन्य साथी प्रेरित हों और अधिकाधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके। सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे कार्यों का प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए तथा कार्यों को स्मार्ट तरीके से करने की जरुरत पर बल दिया। नियमित रुप से सीखने – सिखाने में क्रिएटिविटी लाने और सतत अपडेट रहने सलाह दिया । शिक्षण में कहानी कथन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्कूलों में एफ.एल.एन.कीट की उपयोगिता व महत्व प्रकाश डाला गया और बच्चों को इसे नियमित उपयोग करने, उनके सीखने पर ध्यान देने और स्कैपहोल्डिंग करने कहा। सरायपाली बीईओ प्रकाशचन्द्र मांझी ने बैठक में सभी समर्पित शिक्षकों को बधाई दी तथा जमीनी स्तर पर हो रहे अनुकरणीय कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि क्या हम अपने विद्यालय के अच्छे कार्यों को शेयर कर अन्य विद्यालय/ शिक्षकाें/बच्चों को लाभांवित कर सकते हैं और साथी शिक्षकों से सहज रूप से सीख हासिल कर सकते हैं ? बच्चों के सीख हेतु नित्य नवीन,आकर्षक वीडियो कारगर साबित हो सकता है इसलिए ऐसे वीडियो को फॉलो कर सकते हैं।अधिक से अधिक गतिविधि आधारित वीडियो बनाने और एक दुसरे को मदद करने की आवश्यकता है। एफ.एल.एन. काफी जरूरी है,चर्चा पत्र को ध्यान से पढ़कर उपयोग करने ,सीजी स्कूल डॉट इन वेबसाइट की उपयोगिता पर बल दिया गया। बालवाड़ी,अंगना म शिक्षा,नई शिक्षा नीति,खिलौने आधारित शिक्षण आदि पर चर्चा परिचर्चा करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत पर बल दिया।बच्चों के कौशल विकास हेतु विकासात्मक लक्ष्य तय कर संप्राप्ति हेतु प्रयास करने कहा। सभी एक- दुसरे से सीखें चूंकि सीखना जरूरी है। स्कूली बच्चों के विकास और चुनौतियों के संबंध में स्टॉफ में चर्चा जरूर करें,अकादमिक चर्चा- परिचर्चा आवश्यक है। केनवा एप,इनशॉट एप जैसे एप के सम्बन्ध में चर्चा कर कहा कि हमें कम समय में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षमता हासिल हो सकता है।नवाचारी गतिविधियों को करते हुए इसके प्रचार प्रसार,दस्तावेजीकरण के संबंध में जोर दिया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक सुशील कुमार चौधरी,राजेश पटेल एवं विकासखंड के नवाचारी सक्रिय शिक्षक -शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।