शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एम.ए. राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का राजनीति विज्ञान परिषद का गठन दिनांक 10/10/2023 को किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट् , डॉ. सर्वेश दुबे जी मनोरोग चिकित्सक , डॉ . रीता पांडेय विभागाध्यक्ष इतिहास एवं कला संकाय प्रभारी , डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सहायक प्राध्यापक श्री केशर चन्द्र बनपाल, श्री विजय कुमार मिर्चे , श्रीमती गायत्री चंद्राकर , सुश्री रंजिता पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। सरस्वती वंदना आकाश साहू , इंद्राणी तथा स्वागत गीत कु. जानू परवीन व अंबिका दीवान के द्वारा प्रस्तुत किया गया। राजनीति विज्ञान परिषद के पदाधिकारीयों का मनोनयन प्राचार्य के श्रीमुख से किया गया । जिसमें अध्यक्ष – आकाश साहू तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष सना बानो प्रथम सेमेस्टर, सचिव – सोनम साहू तृतीय सेमेस्टर , सह सचिव देवेंद्र पॉल प्रथम सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष – नम्रता निषाद तृतीय सेमेस्टर , मीडिया प्रभारी – नेमीचन्द नारंग तृतीय सेमेस्टर , सांस्कृतिक प्रभारी – लक्ष्मी साहू प्रथम सेमेस्टर । मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने प्रेरित करते हुए परिषद का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे छात्र – छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है । डॉ.मालती तिवारी स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन पाठन कर राजनीति विभाग के गतिविधियों से अवगत कराया । सेमिनार में तृतीय सेमेस्टर से सोनम साहू , नेमीचंद , कुसुम लता साहू , नम्रता निषाद , दामिनी दीवान , पुरुषोत्तम प्रजापति तथा प्रथम सेमेस्टर से हर्ष चंद्राकर , जानू परवीन , टिकेश्वरी , सना बानों , पूनम पटेल , प्रेमज्योति ढिढ़ी , हिना साहू इत्यादि छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहे । इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर से आकाश साहू , ज्योति जांगड़े , राजेश , चित्ररेखा , टिकेश्वरी महिलांग , भानुप्रिया , दुलेशीय , नंदनी , भामा , धनेश्वरी , करुणा एवं प्रथम सेमेस्टर से मनीषा गायकवाड़ , देवेंद्र , युवराज साहू , राकेश ने किया । कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त डॉ रीता पांडेय सहायक प्राध्यापक इतिहास एवं संचालन श्री विजय कुमार मिर्चे के द्वारा किया गया ।
वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद का गठन ।
Related Posts
Add A Comment