राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत क्लब संकुल केंद्र सांकरा में , सागुन ढाप, परसवानी सहित तीनों संकुल के अंतर्गत सभी स्कूलों के शिक्षकों का टीएलएम प्रदर्शन व छात्रों के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में रखा गया ।जिसमें शिक्षा मेला संकल्प सप्ताह 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 सबकी आकांक्षाएं सबका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली ,चित्रकला जो की थीम आधारित स्वच्छता एवं बालिका शिक्षा पर फोकस किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया संकुल समन्वयक श्रीमती खेमलता प्रधान के द्वारा बताया गया कि संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के शिक्षक कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत अनुपयोगी सामग्री का सहारा लेते हुए कक्षा में पढ़ने के लिए टीएमटीएलएम निर्माण करते हैं और बच्चों को विज्ञान के आविष्कार के प्रति जागरुक करते हैं, इस कार्यक्रम के नियुक्त नोडल अधिकारी श्री दीपक देवांगन व्याख्याता सेजेस के द्वारा प्रत्येक मॉडल को निरीक्षण करते हुए शिक्षकों के कार्यों की सराहना की गई।इस कार्यक्रम में विकासखंड से उपस्थित श्री द्वारिका पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,श्री गौतम प्रसाद कनेर बीआरसी ,श्री अरुण देवता ब्लॉक परियोजना अधिकारी, श्रीमान एफ ए नंद ब्लॉक शाखा निर्वाचन अधिकारी ,ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बनाने के लिए संकुल के नोडल प्राचार्य श्री श्रीधर भाई एवं श्रीमती विलासिनी दीप प्रधान पाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला श्रीमती पुष्पा शुक्ला श्री संदीप चंद्राकर श्रीमती नलिनी बारीक प्रधान पाठक देवसरल श्रीमती चंपक लता हियाल प्रधान पाठक बड़ेटेमरी श्री जगत राम मांझी शिक्षक गोरिया, श्री राकेश कुमार प्रधान श्रीमती सुषमा प्रधानश्री रशीदा बेगम श्रीमती रशीदा बेगम श्रीमती संतोष कौर होरा श्री देवानंद नायक श्रीमती कामिनी बारिहा श्रीमती पदमा सिदार नीलांबर बेहरा, श्री दुर्योधन प्रधान जिनका मॉडल संकुल क्लब में प्रथम आया है, एवं संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग प्रदान किया है।
Related Posts
Add A Comment