ग्राम पंचायत ग्रीन सपोस में सुपोषित परिवार पौस्टिक भोजन थीम पर जनपद सदस्य श्रीमती गुलापी धुबई साहू की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें 3गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन जनपद सदस्य के द्वारा किया गया। बच्चों का वजन एवं वृद्धि निगरानी गर्भवती माता का वजन गर्भवती माता की गोद भराई का महत्व बच्चों का समय अनुसार अन्नप्राशन संतुलित आहार तिरंगा आहार पोषण वाटिका आदि के विषय में जानकारी दी गई एवं ग्राम को सुपोषित ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बबीता किशोर बघेल उप सरपंच श्रीमती पूजा सिंह ठाकुर , महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन कंवर, सेक्टर श्रीमती हरिप्रिया पटेल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती सावड़े, ए.एन. एम. आर. एच. ओ.सी. एल. ओ. मितानिन आंगनबाड़ी श्रीमती कुसुम लता कोसरिया श्रीमती उर्मिला बरिहा सहायिका चंद्रिका चौहान शशी रेखा ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।
ग्रीन ग्राम पंचायत में संकल्प सप्ताह आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम मनाया गया।
Related Posts
Add A Comment