मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत छ्ग लोकनृत्य राष्ट्रीय पंथी पार्टी औरी अमृत कलश यात्रा लेकर ग्राम डुन्डेरा पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ी लोकगायक खुमान सिंह यादव एवं सतनामी समाज डुन्डेरा के अध्पक्ष केशव महिपाल ने अमृत कलश व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही अमृत कलश में गांव की मिट्टी समाहित की उक्त मिट्टी इंडिया गेट के पास बन रहे अमृत वाटिका में स्थापित किया जाएगा एवं उपस्थित लोगों को उन्होंने शपथ दिलाई।इस दौरान पंथी दल के संचालक अमोल दास टंडन के नेतृत्व में पंथी कलाकार रामाधीन कुर्रे , अलखराम सांग, सुलतान, नोहर टोडर, मनोज कुर्रे, भूपेन्द्र टंडन, नंद कुमार ढीढ़ी, जुगरू कुर्रे, जितेन्द्र टंडन, मनोहर टोडर ने पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में रोमशंकर यादव ,केशव महिपाल, विक्की मनहरे, सुनील बंजारे, रामेश्वर महिपाल, बी. आर मौर्य , प्रेम शंकर कुर्रे, मायाराम बंजारे, देवेंद्र महिपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे उक्त दल पाटन एवं दुर्ग ब्लाक के ग्राम गभरा ,औरी , घुघवा, डुन्डेरा आदि गांवों में अमृत कलश यात्रा लेकर पहुंचे
Previous Articleभिक्षावृत्ति करन वाले चार बालको को बालसंप्रेक्षण गृह भेजा गया ।
Related Posts
Add A Comment