सतनामी समाज तहसील पाटन के तत्वाधान में 5 अक्टूबर को जनपद कार्यालय पाटन के सामने विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिससे पाटन विधान सभा के सभी सतनामी समाज के गांवों से सामाजिक जन हजारों की संख्या में सम्मिलित हुवे। सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे अपने प्रदेश स्तरीय 14 सूत्रीय मांगे और कुछ स्थानीय मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री, राज्य पाल और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन तहसील दार पाटन प्रकाश सोनी को सौंपा ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवी राजेंद्र बघेल, खेम लाल देशलहरे ,उत्तरा सोनवानी ,राजकुमार बघेल ,भोलेश्वर चंदनिहा ,मणि राम, रामा कुर्रे, दानेश मारकंडे, भूपेंद्र बघेल,जोहर डाहरे, दिनेश कोसरे ,घनश्याम कुर्रे, रूही सरपंच भारती जांगड़े ,के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी शामिल थी कार्यक्रम को बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी दीपक चंद्राकर, आम आदमी पार्टी के अजय चंद्राकर, जोगी कांग्रेस के संजू घृतलहरे, छत्तीसगढिया क्रांति सेना ,राष्टीय जन सभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखमू टंडन, ने भी उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया ।सभा को शीतकरण महलवार ,अश्वनी नारंग ,तुसार टंडन ,थानेश्वर मारकंडे ,लक्ष्मी मार्कण्डे, दिनेश देशलहरे ,राम प्रसाद कोशले ,मनोज भारती, ऋषि टंडन, भीम रेजीमेंट के दिनेश चतुर्वेदी, हेमंत सांग आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया ।पद्म श्री ऊषा बारले ने भी उपस्थित होकर समाज की मांग को समर्थन दीया। समाज के वक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे पाटन से भूपेश बघेल को वोट नही करने की बात करते हुवे पाटन से तीसरे बघेल के विकल्प के रुप में पूरे समाज की ओर से समाज के ही राजेंद्र बघेल की चर्चा होती रही ।मंच संचालन कौशल रात्रे ने कीया
Related Posts
Add A Comment