भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ,युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नई दिल्ली के आदेश के परिपालन में तथा डॉक्टर मालती तिवारी रासेयो ज़िला संगठक महासमुंद के मार्गदर्शन में डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में रासेयो एवं रेडक्रॉस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।इस हेतु छात्रों को अपने घरों से मिट्टी लाने को कहा गया जिसे कलश में भरकर श्रीफल और आम्रपत्र से कलश सजाकर अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।इस संदर्भ में कार्यक्रम अधिकारी कमला दीवान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की जानकारी देते बताया कि मेरी माटी मेरा देश” देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं: जैसे शिलाफलकम का समर्पण, ‘पंच प्राण’ प्रतिज्ञा, वसुधा वन्धन, वीरों का वंदन, राष्ट्रगान और अमृत कलश यात्रा। अमृत कलश यात्रा से देश के कोने-कोने से युवा स्वयंसेवक और अन्य लोग पंचायतों/गांवों से मिट्टी इकट्ठा करेंगे और इसे ब्लॉक स्तर पर लाएंगे। इसी प्रकार, मिट्टी को छोटे शहरी निकायों से एकत्र किया जाएगा और बड़े नगर पालिकाओं/शहरी स्थानीय निकायों में लाया जाएगा। इसके बाद, मिट्टी कलश में पंचायतों/गांवों/शहरी क्षेत्रों की मिट्टी को राष्ट्रीय राजधानी में ले जाया जाएगा।इस अवसर पर रेडक्रास प्रभारी रमेश पटेल ने देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापकगण किरण कुमारी,जितेंद्र पटेल ,माधुरी प्रधान ऋतुराज वासुदेव राणा व छात्रों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन गजानंद नायक द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन रासेयो दलनायक देवेन्द्र यादव द्वारा किया गया।
What's Hot
बलौदा कॉलेज में निकाली गयी अमृत कलश यात्रा।
Related Posts
Add A Comment