दुर्ग ग्रामीण के विधायक और प्रदेश सरकार में कद्दावर विभागों के मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा भरोसा यात्रा दिवस रिसाली की समापन सभा में प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की गई की ,नरेंद्र मोदी भी आ जाए तो उन्हे दुर्ग ग्रामीण से हरा नही सकते, उक्त मामला अब गरमाता नजर आ रहा है । दुर्ग ग्रामीण के उतई मंडल भाजपा के महामंत्री सोनू राजपूत ने मंत्री के इन शब्दों को सत्ता के नशे में चूर पद के घमंड में दिया गया व्यक्तव्य बताया है । उन्होंने कहा की मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीते पांच वर्ष के कार्यकाल पर नजर डालें तो शिवा भ्रष्टाचार और वसूली के दुर्ग ग्रामीण में कुछ नही हुआ है ।जिसे मंत्री विकास बता रहे वो निर्माण लूट की कहानी चीख चीख कर कह रहे है सड़के टूट रही, सीमेंटीकरण क्रैक हो रहे, भवनों में दरारें आ रही जो दलाली ज्यादा क्वालिटी घटिया को बयां कर रही है । गृह विभाग में भी मंत्री फिसड्डी साबित हुवे है प्रदेश भर में लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार जैसी वारदातें आम हो चली है । सोनू राजपूत ने कहा की मंत्री जी पर विभागों का इतना बोझ है की उनके दोनो हाथ घी में है और हाथों के इसी घी का कमाल है की उनकी जुबान भी स्लिप खा रही है और जो अपने निवास ग्राम पाऊवारा में अपने वार्ड में अपना पंच नही जिता पाए,दुर्ग ग्रामीण में राजनीति का दबाव बनाकर खोपली पंचायत सरपंच फत्तेलाल वर्मा को धारा 40 लगाकर हटवा दिया फिर हुवे उप चुनाव में अपना प्रत्याशी नही जिता पाए अंततः जिसे उन्होंने हटाया उनकी ही दुबारा भारी जीत हुई,नगर पंचायत उतई के एक वार्ड 05 में पार्षद उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई जबकि मंत्री जी स्वयं घंटों घंटों मीटिंग लेते रहे फिर भी एक भी चुनाव में अपना प्रत्याशी नही जिता पाए वो प्रधानमंत्री को चैलेंज कर रहे की दुर्ग ग्रामीण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ जाए तो उन्हे हरा नही सकते ।उनके इस वर्षण पर श्री राजपूत ने कहा की मंत्री जी बड़े बड़े विभाग होने के बाद भी उन्हें अपने कद का अहसास है की उनका कद कितना छोटा है और अपने इसी छोटे कद को बढ़ाने के लिए मंत्री जी ने प्रधान मंत्री के नाम का सहारा लेकर अपना कद बढ़ाने की नापाक कोशिश कर रहे हैं जिसमे वो कभी सफल होने वाले नही है। सोनू राजपूत ने कहा की मंत्री जी आप प्रधानमंत्री की क्या बात कर रहे ।क्या आप भूल गए की बेमेतरा में भाजपा के एक अदने से कार्यकर्ता अवधेश चंदेल ने आपको धूल चटा दी थी जिसके परिणाम स्वरूप ही आपको बेमेतरा छोड़ कर भागना पड़ा और दुर्ग ग्रामीण में आकर शरण लेनी पड़ी। सोनू राजपूत ने आगे कहा की दुर्ग ग्रामीण की जनता को भी आपने एक बार ठग लिया अब दुर्ग ग्रामीण की जनता आपके बहकावे में आकर दुबारा ठगी नही जाएगी और इस बार आपको दुर्ग ग्रामीण में भी मुंह की खानी पड़ेगी