अनूपपुर 5 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न निर्वाचन कार्यों को निष्पादित किए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सहित निर्वाचन कार्यों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 के दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार सम्पादित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने निर्वाचन दायित्वों का बेहतर निर्वहन करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के मानव संसाधन, माइक्रो आब्जर्वर, प्रशिक्षण, सामग्री प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन, परिवहन, पोस्टल बैलेट/ईडीसी, व्यय लेखा, मीडिया प्रबंधन, संचार प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने ली निर्वाचन नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक निर्वाचन कार्य की तैयारियों के संबंध में दिए दिशा निर्देश।
Previous Articleभारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी ने ग्राम पटना कला के जन हितैषी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।
Next Article चरस के साथ आरोपी डी. राहुल राव गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment