कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग और शासकीय डॉक्टर वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय भरतनाट्यम पदम कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षण जारी रहा। बुधवार को नृत्यगुरु डॉ. जी. रतीश बाबू ने यहां छात्राओं को पदम में नाायिका की अवस्था का वर्णन करना और गीत को परफार्म करना भी सिखाया। इस कार्यशाला का समापन 5 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे महाविद्यालय में होगा। जिसमें तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं द्वारा सीखे गए नृत्य कौशल का प्रदर्शन होगा। कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने यह जानकारी दी
भरतनाट्यम पर कार्यशाला जारी,आज समापन पर प्रस्तुति देंगी छात्राएं।
Related Posts
Add A Comment