शिक्षा ज्योति PLC समूह ब्लॉक महासमुंद के द्वारा दिनांक 27/09/2023 को स्वयं के व्यय पर धमतरी जिले के अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल शंकरदाह का ट्विनिंग ऑफ स्कूल के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया गया बीआरसी कार्यालय महासमुंद से श्री कमल नारायण चंद्राकर जिला मिशन समन्वयक श्री लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, श्री जागेश्वर सिन्हा विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक महासमुद के द्वारा शैक्षिक भ्रमण टीम को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया।शिक्षा के क्षेत्र में महासमुन्द विकासखण्ड में एक ऐसा नाम जो अपनी स्वयं के व्यय पर अपने बच्चों के बुनियादी कौशल को बढ़ाने,शिक्षको के क्षमता वर्धन बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन कर अलग पहचान बनाने वाले शिक्षा ज्योति समूह महासमुन्द ने एक और आयाम जोड़ते हुए अपनी शालाओ में अपेक्षित सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ट्यूनिग आफ स्कूल के तहत अपने स्वयं के व्यय पर अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के दुवारा संचालित विद्यालय शंकरदाह धमतरी में होने वाली गतिविधियो का अवलोकन किया गया। जब हमारी टीम शंकरदाह स्कूल धमतरी पहुंची तो वहां के प्राचार्य के द्वारा स्कूल के विषय में विस्तार से जानकारी हमें प्रदान किया गया। हमारी टीम को Morning Assembly में ले जाया गया जहां प्रार्थना सभा में गतिविधियां संचालित हो रही थी। जिसका अवलोकन किया गया वहां के बच्चों द्वारा प्रार्थना सभा में अभिव्यक्ति कौशल के लिए अभिनय गीत, कविता नृत्य पुस्तक वाचन सामान्य ज्ञान इत्यादि गतिविधियां हिंदी व अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुतीकरण किया जा रहा था। हमने देखा कि सभी बच्चे बेझिझक प्रस्तुतिकरण कर रहे थे। यहाँ पर नर्सरी कक्षा से दसवीं तक की कक्षाएं लगती है। प्रार्थना सभा के पश्चात हमारी टीम को 3-3 के समूह में प्रत्येक कक्षा में संचालित अध्यापन का अवलोकन हेतु भेजा गया जहां पर पहुंच कर हमारी अवलोकन टीम ने देखा कि वहां की शिक्षक गतिविधि आधारित व कक्षा को बाल केंद्रित रूप में पढ़ा रहे थे। सभी कक्षा में एक-एक कालखंड हमारे टीम ने अवलोकन किया। सभी कक्षा में समानता नजर आई जिसमें प्रिंटरिच बातावरण से सज्जित था वहां हर कक्षाओ में वॉल मैगजीन मौजूद था जिसमें बच्चों व शिक्षकों द्वारा तैयार सामग्री कक्षा अनुसार लगा हुआ था। कक्षा स्तर के अनुसार पुस्तकालय लकड़ी के बोर्ड पर क्रम से लगा हुआ था प्रत्येक कक्षा के अलमारी में बच्चों के पोर्टफोलियो की फाइल बनाकर रखा गया था। आकलन पेपर व प्रोग्रेसिव रिपोर्ट का संधारण भी किया गया था। शिक्षण सामग्री और गतिविधि फाइल विषय वार बनाकर उपयोग शिक्षक व बच्चों द्वारा कक्षा में किया जा रहा था। इस दौरान शैक्षिणक भ्रमण में के आर सोनवानी बलराम नेताम P/s बालक तुमगांव, रामनाथ यादव p/s सुकुलबायनीलकंठ यादव p/s चौकबेड़ा लव कुमार निर्मलकर श्रीमती नूतन दुबेप्राथमिक शाला भलेसर प्रेमनारायण चन्द्राकर p/s अमावश दुर्गा यादवP/S भलेसर ,मुनिया निर्मलकरP/s बरभाठा, बाबुलाल ध्रुव p/s बोरिद पुरषोत्तम चन्द्राकर ps सेंनकपाठ ,रमेश कुमार नेताम p/s रायकेरा खुमान ध्रुव उपस्थित थे।