शाला परिवार बरपानी के तत्वाधान व प्राचार्य रघुनन्दन पटेल के मार्गदर्शन में बीते मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन शा.उ. मा. वि. बरपानी में किया गया। जिसमें 26 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान शिवर में डॉ हेतराम बारी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।प्राचार्य आर एन पटेल ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। हमारे विद्यार्थीयों के मन में सेवा व सहयोग कि भावना जागृत हो तथा भविष्य के रक्तदाता बन सकें उनके मन कि झिझक व डर की भावना को दूर करने तथा रक्तदान से जरुरतमंद की सहायता हो सकें इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान करने वालो में संस्था प्रमुख रघुनन्दन पटेल, ब्याख्याता संदीप साहू, युवा वर्ग से डिग्रीलाल पटेल, अविनाश पटेल, रेशम लाल नायक, मयंक नायक, युगेश भोई, सुमित नायक, पुरुषोत्तम यादव, घनश्याम यादव,भुवनेश्वर यादव, डिगेश चौहान, शुभम साहू, ओंकार सिंह, भोगनाथ भोई, कमल नारायण, हरे कृष्ण श्रीवास, टीकम सिंह, सूरज कुमार साहू, गजेंद्र सिंह ठाकुर, बुधराम खूंटे, प्रेमलाल यादव, मनोज सिदार, दीपेश खड़िया, ताम्रध्वज सिदार, बालेश्वर शामिल रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी डी.के.एस.परिसर रायपुर से योगेश सिन्हा, उमेश साहू, अनिल बांधे, कु. जमुना साहू,ऋषि ठाकुर, विनीता, शाला विकास अध्यक्ष बलवान सिंह, बरपानी सरपंच रेशमलाल मैत्री, हरप्रसाद नायक, जगदीप ठाकुर, अदालत नेताम, स्कूल स्टॉफ से व्ही तांदुलाने,जयकृष्ण नायक, कोमल सिंह ठाकुर,बृजलाल सिदार,कमलेश वर्मा, लखेश्वर भोई, लोचन पटेल, विनीता नायक, तुलसीचरण भोई, अश्वनी सांड, दीपक नायक, कुंजबिहारी नायक, दीपक साहू, उर्मिला ठाकुर, मनीराम मैत्री, विरेन्द्र नाग, सुखराम, द्वारिका व ग्रामवासियो का विशेष योगदान रहा।
Related Posts
Add A Comment