शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद यूथ एड्रेस राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने ग्राम बच्चों की प्राथमिक शाला में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर श्रमदान किया एवं शाला परिसर में खरपतवार एवं क्यारी में सफाई अभियान छेड़ा। वॉलिंटियर्स के साथ प्राथमिक शाला मचेवा के छात्र-छात्राएं एवं प्राचार्य श्री चंद्राकर भी शामिल हुए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा एवं यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉक्टर श्वेतलाना नागल ने भी अपना श्रमदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक शाला मचेवा के छात्राओं वॉलिंटियर्स एवं उपस्थित स्टाफ ने स्वच्छता शपथ ली एवं प्रत्येक सप्ताह 2 घंटा स्वैच्छिक श्रमदान से अपने गांव महाविद्यालय एवं देश को स्वच्छ बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर सुश्री रीना साहू, कावेरी साहू, टीना पारकर, येमकुमारी साहू, आरती साहू, सुगंध साहू, दिव्या गायकवाड़, संजना निषाद, सीमा साहू, भुवनेश्वरी पटेल, प्रीति साह ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।
Related Posts
Add A Comment