भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस ने जब राजधानी रायपुर के तूता में राहुल गांधी की सभा किया था उस समय दूषित भोजन खाने से 50 से अधिक गायों की मौत हो गई थी इसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने दूषित भोजन खाने से हुए गोवंशों की मौत को लेकर अपनी चुप्पी साधे रही लेकिन प्रदेश सरकार न कोई भी मंत्री या जिम्मेदार व्यक्ति गांव में जाकर अपनी संवेदन व्यक्त भी नहीं किया और न ही पशु पालकों को अभी तक मुआवजा मिल पाया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ के बलौदाबाजार जिले में सभा लेने आते है उस दौरान भी दूषित भोजन खाकर 50 से अधिक गोवंशों की मौत हो जाती है और इन मौतों को छिपाते के लिए सरकारी अमला जूट जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में गोवंशों की मौत हा रही है उसके लिए केवल प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। भरोसे के सम्मेलन कराने वाली सरकार प्रदेश की जनता का भरोसा पांच साल में भी नहीं जीत पायी और इन पांच वर्षों में गोवंशों को सड़कों पर रहने को मजबूर कर दिया है।भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना गोठान योजना पूरी तरह से कांग्रेस शासन की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। 1300 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गोठानों को केवल नशेड़ियों का ठिकाना बना दिया है। गोठान निर्माण के नाम पर घोटाला करने वाली प्रदेश सरकार ने केवल खानापूर्ति के लिए कुछ गोठानों का निर्माण किया है। गोठान में गोवंश के नहीं रहने का एक बड़ा कारण वहां की अव्यवस्था है। गोठानों के संचालन की जिम्मेदारी भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दे दिया गया है इसलिए गोठानों में भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश सरकार ने गोधन योजना के नाम पर प्रदेश में लूट मचा रखा है गोठानों में चारे पानी के आभाव में गायों की मौत हो रही है। जरवाय गोठान में 13 गोवंशों की मौत चारा नहीं मिलने के कारण हो गया। यही हालत प्रदेश के पूरे गोठानों में है। गोठान प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है।