क्षैत्र के ग्राम महुदा में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लोगों को अपने आसपास सफाई रखने का सदेश दिया गया । मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति महुदा शाखा द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को महात्मा दीप्ती बाई जी एवं महात्मा विलक्षणा बाई जी के मार्गदर्शन मे गांव के शितला मदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता का सदेश दिया गया ..शाखा प्रधान डामन पटेल ने कहा कि हमारे आसपास स्वच्छता होने से हम स्वस्थ रहते है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए जरूरी है कि हमें बाहर कि सफाई के साथ साथ अपने मन कि सफाई पर भी आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए ,मन की सफाई सेवा करके ही हो सकती है..कार्यक्रम मे कमल पटेल ,दानी,धनेश्वर ,गजानंद, नम्मू निर्मलर ,किशन,मोहन,सतोष,मनिष ,भूपेन्द्र, अर्जुन, प्रेम,दिपा,लता,सोनम,सुनिता,मथुरा साहू,द्रोपती साहू का सहयोग रहा
Related Posts
Add A Comment