जगदलपुर। बस्तर चेंबर भवन में बस्तर रेल आंदोलन की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से रावघाट जगदलपुर रेललाइन के मुद्दे को लेकर 2 अक्टूबर को गांधी स्मारक, सिराहसार चौक में प्रातः 11 बजे से सत्याग्रह किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री जी की घोषणा एवं रेल मंत्री जी के 6 मई ‘23 को रावघाट जगदलपुर रेललाइन को दोनो ओर से प्रारम्भ करने का ट्वीट कर आश्वासन दिया था, जो आज दिनांक तक सिर्फ आश्वासन ही रह गया है।इस लम्बित मांग को लेकर सरकार को ध्यानाकर्षण हेतु 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सत्याग्रह किया जाएगा।आज की बैठक में पदमश्री धर्मपाल सैनी जी पुखराज बोथरा मनीष शर्मा दशरथ कश्यप किशोर पारख संपत झा राजकुमार दण्डवानी शिव चांडक चंद्रेश चांडक रानीदान चांडक धर्मचंद शर्मा रोहित सिंह बेस गौतम लुंकड़ शंकरलाल गुप्ता कुम्ह सिंह मेड़तिया अनूप अवस्थी विपिन जोबनपुत्रा बी एल ग्वाल जगदीश चांडक अनिल सामंत विनोद सिंह सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।बस्तर रेल आंदोलन ने सभी नागरिकों से सत्याग्रह में शामिल होने का निवेदन किया है ताकि हमारी वर्षों पुरानी मांग को बल मिल सके।
Related Posts
Add A Comment