- झारखंड में आईडी ब्लास्ट में शहीद गरियाबंद जिले के सीआरपीएफ आरक्षक शहीद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह गरियाबंद पहुंचा। इस मौके पर नगर के ह्रदय स्थल तिरंगा चौक में नगरवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने राजेश ध्रुव की शहादत को नमन करते हुए राजेश ध्रुव अमर रहे के नारे लगाए। बता दें कि बुधवार को झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला में हुए आईडी बम ब्लास्ट में जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राजेश ध्रुव शहीद हो गए। राजेश, कोबरा बटालियन में आरक्षक पद पर थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली लाया गया। इसके पहले पार्थिव शरीर गरियाबंद पहुंचा।शनिवार को नगर के लोगों को जैसे ही राजेश के पार्थिव शरीर के आने की सूचना मिली लोग बड़ी में संख्या में तिरंगा चौक में एकजुट हो गए। जिला पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आदिवासी समाज ने भी राजेश ध्रुव को तिरंगा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा की जिले के लिए यह गर्व की बात है कि देश की सच्ची सेवा करते हुए जवान ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सब उनके बलिदान को नमन करते है। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सहसंयोजक डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि राजेश ने अपने अदम्य साहस और कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि देश शहीद जवान की शहादत को हमेशा याद रखेगा। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद ऋतिक सिन्हा ने कहा कि गरियाबंद की धरती ने अनेक वीर सपूतों को जन्म दिया है। देश के लिए बलिदान से भी पीछे नहीं हटते, राजेश उनमें से एक है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने कहा की आज गरियाबंद जिले ने अपने वीर सपूत को खोया है, उन्होंने अपने सच्ची देशभक्ति और बलिदान से गरियाबंद का नाम पूरे देश में रोशन किया है। *शहीद राजेश ध्रुव के गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई*:- गरियाबंद के वीर सपूत राजेश ध्रुव का आज उनके गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उन्हे ‘गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ज्ञात हो कि जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले राजेश ध्रुव,बुधवार को झारखंड में हुए एक आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे।झारखंड में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। शनिवार दोपहर ही उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों के दर्शन के बाद यही से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम यात्रा में हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हुए। शहीद राजेश के भतीजे के द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने नम आँखों से शहीद जवान राजेश ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल ग़मगीन रहा वीर सपूत राजेश की परिजनों और उसकी बिलखती माँ के आशुओं को देख कर उपस्थित जन समूह की आँखे भी भीग आई इस दौरान लोगों ने राजेश ध्रुव अमर रहे भारत माता की जय,जय हिन्द के गगनभेदी नारे भी लगाये। इसके पहले गरियाबंद पहुंचते ही शहीद जवान राजेश ध्रुव को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई राजिम कोपरा पांडुका गरियाबंद के अलावा विकासखंड मुख्यालय छुरा में भी बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान के पार्थिव शरीर के दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने एकजुट हुए थे। जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह क़रीब 9 बजे विशेष विमान से शहीद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर रायपुर पहुँचा जहां से एसडीएम भूपेन्द्र साहू डीआईजी सीआरपीएफ़ एवं ज़िला पुलिस बल के अगुवाई में शहीद जवान एक पार्थिव शरीर एयरपोर्ट रायपुर से गृह ग्राम रवेली के लिए रवाना हुआ था क़ाफ़िले में पुलिस और सीआरपीएफ़ के टीम भी मौजूद रही पार्थिव शरीर को साज सज्जा के साथ अलग से ट्रक में रखा गया था जगह जगह लोगों ने ट्रक पर पुष्पवर्षा भी की। इस अवसर पर शहीद जवान राजेश की शहादत को नमन करे ग्राम रवेली सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि गण स्थानीय प्रशासन के आला अफ़सर के अलावा बड़ी संख्या में लोग स्वतः ही शहीद जवान को अंतिम गृहग्राम रवेली पहुँचे थे।*सिंहभूम जिले में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान राजेश ध्रुव हुए शहीद*:- बता दें कि झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार को आईईडी विस्फोट हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के जवान राजेश ध्रुव शहीद हो गए अन्य एक घायल जवान की हालत गंभीर है।आईजी पुलिस ऑपरेशन अमोल वी होमकर के अनुसार, सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ था। घटना में घायल सीआरपीएफ कांस्टेबल राजेश ध्रुव और इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार को इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची ले जाया गया था 209 कोबरा बटालियन के राजेश ध्रुव ने दम तोड़ दिया। हालांकि अन्य घायल जवान भूपेन्द्र कुमार का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में ऐसी घटनाओं में सुरक्षा बलों के कई सदस्य घायल हुए हैं। अगस्त में इसी इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवान शहीद हुए थे। वहीं 2023 में अब तक राज्य में 16 मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने नौ माओवादियों को मार गिराया था जबकि इस साल जुलाई तक एक केंद्रीय समिति के सदस्य और क्षेत्र कमांडरों सहित 236 अन्य को गिरफ्तार किया गया था।
Previous Articleभारतीय खेलों में कबड्डी का प्रमुख स्थान : द्वारिकाधीश यादव।
Next Article ग्राम पंचायत मरतरा में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
Related Posts
Add A Comment