भारत में यूं तो खेलों की एक लंबी चौड़ी श्रृंखला है लेकिन उन खेलों में कबड्डी एक ऐसा खेल है जो अपना एक विशेष स्थान रखता है। उक्त उद्गार खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के गांव बांध चरौदा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव ने व्यक्त किए।प्रतियोगिता की शुरुआत बजरंगबली और ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना से हुई।तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची हुई टीम के खिलाड़ियों से संसदीय सचिव श्री यादव का परिचय कराया गया। परिचय के उपरांत विधिवत इस कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए संसदीय से जो द्वारिकाधीश यादव ने भारतीय खेलों के इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि भारत में खेलों की परंपरा आदिकाल से व्याप्त है और उनकी सूची बड़ी लंबी है। लेकिन इन खेलों में कबड्डी का विशेष स्थान है। जिसमें शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक क्षमता का भी विकास होता है।कबड्डी जैसा खेल व्यक्ति में साहस की ऊर्जा का संचार करता है जिसके चलते व्यक्ति जीवन में आने वाली समस्याओं का भी डटकर मुकाबला कर पाता है।इस दौरान संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए उपस्थित जनों से निवेदन किया।जिस पर उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में फिर से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस पार्टी की सरकार के कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती चंद्रकला साहू, आयोजन के अध्यक्ष रूपेश साहु, पोषण साहू ग्राम अध्यक्ष शीष कुमार साहू संजय समुद्दर, मनोज चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, कन्हैया नायक, चिंता नायक, राकेश चंद्राकर,पुष्पेंद्र पुरैना,शुभम साहू, कुणाल चंद्राकर, आशीष प्रजापति, उत्तम ठाकुर, भानु प्रताप बलराम वर्मा फलेश्वरी साहू मंजू यादव गीता साहू आराधना साहू प्रेमलता यादव बिंदा साहू जय सिन्हा डिगेश्वरी देवांगन, बसंत कुमार विश्वकर्मा मोरध्वज वसंत कुमार चंद्रहास ओमप्रकाश तेजराम ध्रुव वेद राम राजेश कुमार पटेल हेमलाल यादव दिनेश कुमार साहू भूपेंद्र कुमार संजय कुमार शीतल संतोष डीगेश्वर सुनीता बाई साहू कुमारी बाई साहू सविता कुर्रे नीलम टीकम ध्रुव टीकम कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, विधानसभा क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए खिलाड़ी गण तथा बड़ी संख्या में दर्शक व गांव की माताएं बहने उपस्थित रही।
Previous Articleराष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने दुरुगपाली विद्यालय।
Related Posts
Add A Comment