कटिंदा में गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनन्त चतुर्दशी को विध्नहर्ता श्री गणेश माता ऋद्धि सिद्धि के प्रतिमाओं का विसर्जन मांदर की थाप पर करमा नृत्य करते हुए किया गया। प्रतिमाओ को बिदाई दी गई। धूमधाम के साथ प्रतिमाओ का विसर्जन हुआ । मूर्तियों को विसर्जित करने में बच्चे महिला पुरुष बुजुर्गों की भीड़ नजर आया। राहत कल तालाब में प्रतिमा विसर्जित किये गये।इस मौके पर काफिले में शामिल भक्त जनों को बूंदी प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। श्री गणेश समिति ग्राम कटिंदा सरपंच जमुना प्रसाद, तुलेश्वर सिंह, राजकुमार, लालू यादव, करीम सिंह, विश्राम, अरविंद, चमरू, सुभाष दास और सैकड़ो की सख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे । गांवों में श्रीगणेश के भक्त भक्ति के नशे में डूबे रहे। विध्नहर्ता के भक्ति में लीन रहा सारा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
अनन्त चतुर्दशी को विध्नहर्ता श्री गणेश को दी गई बिदाई– प्रतिमा विसर्जन की रही धूम।
Related Posts
Add A Comment