मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत उतई की पावन भूमि से मिट्टी एकत्र करने आज सी आई एस एफ के जवान उतई पहुंचें । देशभक्ति के नारों के बीच जवानों ने पूरे सम्मान के साथ नगर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारिका प्रसाद हिरवानी के हाथों उतई नगर की मिट्टी प्राप्त की।मौके पर व्यायारी संघ उतई के अध्यक्ष सतीश पारख ,नगर गोंडवाना समाज के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम , व्यवसायी दिनेश चंद्राकर संहीत नगरवासी उपस्थित थे ।सीआईएसएफ के अधिकारीयों ने बताया की इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ताकि यह अभियान सार्थक हो सके। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के बाजार चौक में मेरी माटी मेरा देश आजादी के 75 वे वर्ष जो बीत चुका है l देश अमृत काल के रूप में आगे बढ़ रहा है ऐसे समय में महापुरुषों को भी याद किया l मेरी माटी मेरा देश केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सी आई एस एफ निरिक्षक निरज कुमार तिलन्ते उपनिरीक्षक सत्य राम यादव प्रधान आरक्षक एम के मिश्रा सहींत सीआईएसएफ के जवान मिट्टी लेने कलश को लेकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर पैदल ही नगर भ्रमण करते पहुंचे थे ।भारत देश अखण्ड रहें हमारी एकता अखंडता, स्वतंत्रता अक्क्षुण बनी रहें l इस भाव के साथ भारत सरकार के इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ।मेरी माटी मेरा देश पर जानकारी देते हुवे बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमर शहीदों की यादो को नमन करते हुए पुरे भारत के हर गांव से मिट्टी लाकर कलश में एकत्रित कर पहले ब्लाक स्तर फिर गांव स्तर से जिला स्तर की भव्य आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीरों के सम्मान के लिए दिल्ली में बनाए जाने वाले श्रद्धांजलि स्थल के लिए मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा