मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के अनुसार मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दिया है। इस संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि क्रमशः सुरेश कुमार, ओंकारनाथ ताम्रकार, मनोज सोनी, करण कुमार कनौजिया, दीपक सिंह, देवेश पानीग्राही, बंटी चौरे, डी.व्ही.एस. रेड्डी और संतोष कुमार वर्मा उपस्थित थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन तथा नाम परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रस्तुत नहीं की, बल्कि प्रस्ताव के अनुसार संशोधन में अपनी सहमति दी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में 3 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किये गये है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर में 17, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा में 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किये गये है
मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल व नाम में किया परिवर्तन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दी सहमति 03 मतदान केन्द्रों का भवन तथा 38 का नाम परिवर्तन।
Related Posts
Add A Comment