हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीते रात्रि करीब 11:00 बजे हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की हुई, मौत वन विभाग द्वारा तत्काल सहायता राशि 25000 हजार परिजनों को दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में आए दिन हाथियों का आतंक लगभग लगभग 25 दिन से 11 हाथीयो का दल क्षेत्र में डटे हुए हैं वन अमला की टीम सतत निगरानी कर रही है। फिर भी हादसों को टाला नहीं जा सका।हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत हाथी देखने की होड़ में हुआ हादसाग्रामीण जंगल गए तो हुई हादसे की जानकारीवन अमला और पुलिस की टीम मौके पर मौजूदवन अमला की समझाइश न मानने से हुआ हादसा हाथी देखने के लिए लोग ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर गए थे जंगल में मृतक का नाम टापू पिता भोला जाति मझवारनिवासी ग्राम कुमडेवा के रूप में हुई पहचानउदयपुर वन परीक्षेत्र की घटना। डी एफ ओ थ्रेझस शेखर द्वारा तत्कालिक सहायता राशि 25000 रुपए परिजनों को दिया गया एस डी ओ बिरजेंद्र ठाकुर, रेंजर गजेंद्र दोहरे, शशि कांत और विभाग, राजस्व की टीम, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत।
Related Posts
Add A Comment