पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेंद्र सिंह के एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे सर के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) प्रभारी महोदया सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.09.2023 को प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मीनारायण साव एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षकगणों की उपस्थिति में आरक्षक महेंद्र दीवान के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों एवं सन्केतो- तीन सवारी नहीं चलना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना, ट्रैफिक सिग्नल पालन करना, ओवर स्पीड नहीं चलना, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना, नशे की हालत में वाहन नही चलाना इत्यादि जानकारी बताये।प्रभारी यातायात लक्ष्मी नारायण साव के द्वारा छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए तथा प्रश्नों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किये साथ ही छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए तो उनका जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किये और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिए। उक्त यातायात जागरूकता कार्यशाला में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के शालाप्राचार्य अमी रूफस, वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी आर टांडेकर, विकास यादव, ऋतुराज, यातायात महासमुंद से प्रभारी लक्ष्मी नारायण साव, प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू, आरक्षक महेंद्र दीवान, रवि बरिहा उपस्थित
Related Posts
Add A Comment