कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पुरातत्व नगरी सिरपुर में लक्ष्मण मंदिर से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती पदमनी भोई संचालक, स्वच्छ भारत मिशन छत्तीसगढ़ एवं श्री एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति महासमुंद द्वारा मतदान शपथ कराया।आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिन मतदान केन्द्रों में 70 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं, वहां से रैली निकालकर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों, नवविवाहितों, दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है।मतदाता जागरूकता अभियान के इस महत्वपूर्ण अभियान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुन्द श्रीमती निखत सुल्ताना, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद, एफ.सी. पटेल, प्राचार्य श्री ज्योतिष चौधरी, डॉ. वृंदावन पटेल, तुलसी जायसवाल नितेश, अभिषेक सिंह, वेदप्रकाश साहू, शिवकुमार, अंकित तोमर, स्वच्छता एवं बिहान की दीदी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।You Might
Related Posts
Add A Comment