पाटन विधानसभा के हाई प्रोफाइल चुनाव में अंचल की सारी दीवारे चुनावी वादों एवं घोषणाओं से अट गई है। भाजपा ने पाटन में सांसद विजय बघेल को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा सीट है । दोनों बघेल आपस में रिश्तेदार हैं । चाचा भतीजा लगते हैं और परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भी हैं । पाटन क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज है। लामबंदी का दौर गांव गांव में चल रहा है। लोग दो खेमे में शिद्दत से बंट रहे हैं । विजय बघेल को प्रत्याशी घोषित हुए महीना भर हो गए, तब से उन्होंने चुनाव प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है । दीवारों पर वॉल पेंटिंग फ्लेक्स बैनर आदि बड़ी संख्या में दिखने लगे हैं। पर आम मतदाता खामोश है।बहरहाल, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेलूद, गाड़ाडीह, मर्रा, जामगांव–आर, बेलहारी, रानीतराई से लेकर जामगांव एम तक सारी दीवारें चुनावी नारो से रंग गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद विजय बघेल के बीच बैनर व नारों की लड़ाई समानांतर सीक्वेंस में चल रही है। विजय बघेल के समर्थक वॉल राइटिंग करते हैं