जिले में विगत 16 सितम्बर से 22 सितंबर 2023 तक रेत खदान समूहों के नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) ग्राम बड़गांव के लिए कुल 456 आवेदन प्राप्त हुआ था तथा ग्राम बल्दीडीह के लिए कुल 102 आवेदन प्रात हुआ था। आज सोमवार को अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा एवं खनिज अधिकारी श्री सनत कुमार साहू, खनि निरीक्षक श्री उमेश भार्गव एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्राप्त सभी आवेदनों का जांच किया गया। जांच अधिकारियों द्वारा ग्राम बड़गांव में 05 आवेदन पत्र में त्रुटि पाये जाने के कारण निरस्त किया गया तथा ग्राम बल्दीडीह के 102 आवेदन पात्र पाया गया । ग्राम बड़गांव में 451 आवेदन पात्र एवं सही पाया गया।खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों में लाटरी सिस्टम से पात्र आवेदन के नाम का चिट बनाया गया। जिसमें से ग्राम बड़गांव रेत खदान के लिए श्री विष्णु प्रसाद अग्रवाल निवासी मेन रोड सरकंडा वार्ड नं0 47 नया सरकंडा, जिला बिलासपुर (छ0ग0) एवं ग्राम बल्दीढीह रेत खदान के लिए श्री रोहित साहू निवासी हाउस नं० 46 बनिया टोली जशपुर जिला जशपुर (छ0ग0) के नाम पर लाटरी सिस्टम के आधार से दोनों आवेदकों के नाम पर नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) द्वारा निकला है
Related Posts
Add A Comment