आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 एवं लोकसभ आम निर्वाचन 2024 के लिये महासमुन्द जिला अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना, उड़दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों विडियोग्राफी किये जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं / फर्मों से प्रति 08 घण्टे प्रति कैमरा प्रत्येक दिन के दर निर्धारण हेतु महासमुन्द जिले के लिये निविदा 01 वर्ष के रेट कांट्रेक्ट के लिये आमंत्रित किया गया है। निविदा फार्म 1000.00 रूपये नगद या डिमांड ड्राप्ट जमा कर जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में निविदा प्रकाशन तिथि से 13 अक्तूबर 2023 को अपरान्ह 02.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता हैं। निर्धारित फार्म में पूर्ण रूप से भरी निविदा कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में 13 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे तक ही प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 04.00 बजे इस कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी महासमुन्द जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय ,कलेक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है
निर्वाचन कार्य में वीडियोग्राफी हेतु निविदा आमंत्रित।
Related Posts
Add A Comment