खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उखरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेरा में राजीव युवा मितान क्लब एवं महिला स्वयं सहायता समूह व गौठान प्रबंधन समिति के तत्वाधान से आयोजित नवाखाई एवं तीज मिलन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवताओं एवं गौ माता की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ, जिसमें आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों ने अपने विधायक व शासन के संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव का स्वागत विशाल गजमाला के साथ किया।*छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के शासनकाल में हो रही है राज्य की संस्कृति संरक्षित – द्वारकाधीश यादव*तत्पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव ने सर्वप्रथम राज्य के यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य बने 18 साल हो गए थे, लेकिन जब भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तबसे छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार को राज्य शासन की ओर से विशेष ध्यान देते हुए मनाया जा रहा है। साथ ही साथ उनके लिए अवकाश भी घोषित हो रहे हैं। जब lसे श्री बघेल के हाथों में राज्य की सत्ता आई है, तबसे अब राज्य की जनता को यह विश्वास होने लगा है कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन कला परंपरा और संस्कृति अब संरक्षित रहेगी।श्री यादव ने इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से पूरी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन का समर्थन मांगा। साथ ही साथ राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी न्याय योजनाओं की जानकारी दी।वहीं उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में फिर से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का श्री यादव को आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बसंता ठाकुर, उत्तम राणा प्रदीप यादव, नवनीत नाग अध्यक्ष गौठान समिति तूफान दीवान टीकम पांडे, रामशरण धीवर संत राम बारिक, नेतराम श्रीमती दीपांजलि, हेमा श्रीवास, भूमिसूता , कुलदीप, दुर्गा सागर पामेला ठाकुर, देवलाल पांडे ईश्वर ठाकुर लकेश्वर साहू ,राजेश पांडे, देवव्रत साहू, चंदन ध्रुव, राम गोपाल पुरुषोत्तम सागर, मेषराम, कीर्तन ठाकुर, संतराम सुरमनी संतराम मधुकर देवेंद्र ठाकुर अरुण प्रधान, पन्नू लाल, अजय पांडे भारत साहू खूबचंद साहू , यामिनी साहू ,दीपिका विश्वास रामशिला ठाकुर रुक्मणी देवांगन हेमलता निषाद आनंद पांडे ,विदेशी राम पांडे ,रूपा देवांगन, प्रिया पटेल आयोजन समिति के , धूप राम पांडे सचिव ग्राम पंचायत, रामेश्वर ठाकुर अध्यक्ष युवा मितान क्लब सहित युवा मितान क्लब के सदस्य गण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन सहित बड़ी संख्या में तीज महोत्सव व नवाखाई महोत्सव में पंहुची हुई माताएं बहने उपस्थिति रही।
Related Posts
Add A Comment