शहर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाने एवं नागरिकों को जागरुक करने के लिए पालिका ने रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में स्वच्छता बाइक रैली निकाली। एसबीएम के नौशाद बक्श ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नगर में सफाई के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में स्वच्छता बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहर के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया है। बाइक रैली पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, स्वामी चौक, गांधी चौक, मौहारी भाठा, रावण भाठा, नयापारा अयोध्या नगर शंकर नगर अम्बेडकर चौक होते पालिका कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। बाइकों पर सवार नगर पालिका के कर्मचारीयों ने स्वच्छता के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा इस मुहिम में शहर के युवाओं को जोड़कर नगर के प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थलों के आसपास, जलाशयों के आसपास तथा आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने जन जागरूकता लाने चरणबद्ध तरीके से जागरूकता लाने का प्रयास और अधिक किया जाएगा। श्रीमती महिलांग ने शहरवासियों से घर का कचरा, प्रतिष्ठानों का कचरा सड़क एवं नालियों में ना फेंककर नगर पालिका द्वारा संचालित गाडिय़ों को ही देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर बन सकें। रैली में नागरिक, पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र, सफाई कर्मचारी और स्वच्छता कमांडो शामिल हुए।
Related Posts
Add A Comment